‘‘भारत में राजनीतिक दल-जनता व सरकार कें बीच की कडी’’ के रूप में यह ज्ञात किया गया है कि भारत में राजनीतिक दल किस प्रकार से उत्पन्न हुए उनका इतिहास कैसा रहा साथ ही भारत के परिप्रेक्ष्य मे राजनीतिक दल जनता व सरकार के मध्य एक कडी का कार्य करते हैं एक मध्यस्यता का कार्य करते हैं साथ ही एक छोटे से समाज से निर्मित राजनीतिक दल एक बडा रुप समाज के सहयोग से धारण करता है और सरकार बनाकर शासन सत्ता सम्भालते हैं।
बी0डी0 कोटाय, अन्जू गुप्ता. भारत में राजनीतिक दल-जनता व सरकार के बीच की कड़ी. International Journal of Humanities and Social Science Research, Volume 3, Issue 8, 2017, Pages 50-53