बैगा जनजाति में साक्षरता विकास की प्रवृत्तिः म.प्र. के बालाघाट जिला का प्रतीक भौगोलिक अध्ययन
नरेन्द्र कुमार भैरम, डाॅ. सी. पी. तिवारी
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला में बैगा जनजाति के लोग मुख्यतः वैहर, विरसा एवं परसवाड़ा विकासखण्ड में गोड़ जनजाति के साथ निवास करते हुए पाए जाते है। स्वतंत्रता के बाद ‘सबके लिए शिक्षा’ अभियान के अन्तर्गत बैगा जनजाति की साक्षरता में निरंतर वृद्धि हो रही है। जनगणना वर्ष 1971 में कुल बैगा जनसंख्या के 3.14 प्रतिशत भाग साक्षर थे, जो 1981 की स्थिति में बढ़कर 7.39 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार 1971-81 अवधि में साक्षरता दर में 4.25 प्रतिशत अभिवृद्धि हुई। 1981-91, 1991-2000 एवं 2001-2011 अवधि में क्रमशः 10.27 प्रतिशत, 10.91 प्रतिशत एवं 12.84 प्रतिशत की अभिवृद्धि अंकित हुई मिलती है। स्पष्ट होता है कि इस जनजाति की जनसंख्या में साक्षरता की दर उत्तरोत्तर अभिवृद्धि की ओर है।
नरेन्द्र कुमार भैरम, डाॅ. सी. पी. तिवारी. बैगा जनजाति में साक्षरता विकास की प्रवृत्तिः म.प्र. के बालाघाट जिला का प्रतीक भौगोलिक अध्ययन. International Journal of Humanities and Social Science Research, Volume 5, Issue 5, 2019, Pages 115-117