मध्यान्ह भोजन योजना का विद्यार्थियों के नामांकन पर प्रभाव
प्रवीण कुमार शुक्ला, डॉ. पतन्जलि मिश्र
मध्यान्ह भोजन योजना वर्तमान मे पूरे राष्ट्र के एक महत्वाकांक्षा योजना के रूप मे जानी जाती है, इस योजना के प्रभाव का शोधार्थी द्वारा रीवा जिले के सन्दर्भ के अध्ययन किया गया है। अध्ययन के मुख्य रूप से मध्यान्ह भोजन योजना का विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन पर प्रभाव देखा गया है। अध्ययन के साक्षात्कार अनुसूची का प्रयोग किया गया है। अध्ययन में यह पाया गया है कि मध्यान्ह भोजन योजना के कारण रीवा जिले की शासकीय शाहरी एवं ग्रामीण दोनों प्रकार की विद्यालयों के नामांकन पर बढ़ा है।
प्रवीण कुमार शुक्ला, डॉ. पतन्जलि मिश्र. मध्यान्ह भोजन योजना का विद्यार्थियों के नामांकन पर प्रभाव. International Journal of Humanities and Social Science Research, Volume 7, Issue 6, 2021, Pages 26-27